विगत कुछ महीने से कस्बा बुदनी में लगातार मोटरसायकल चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिनकी रोकथाम व आरोपीयों को पकड़ने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सीहोरश्री एस.एस.चौहान के व्दारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री शंकरसिंह पटेल के निर्देशन में बुदनी थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन. शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम व्दारा कस्बा बुदनी से चोरी गई 09 मोटरसायकलों व भोपाल से चोरी गई 02 मोटरसायकल व होशंगाबाद से चोरी गई 01 मोटरसायकल सहित कुल 12 मोटरसायकल कीमती मश्रुका करीब 1020000 रुपये का बरामद कर व दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरणः-
कस्बा बुदनी में विगत कुछ दिनों से लगातार मोटरसायकल चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसमें शातिर चोरों व्दारा नई मोटरसायकलो को चोरी किया जा रहा था। कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्तियों डा. नितेश वर्मा व धनीराम मालवीय के घर से भी मंहगी मोटरसायकलों को चूराया गया था। जिसके सी.सी.टी.वी. फुटेज भी पुलिस को मिले थे। पुलिस व्दारा लगातार चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किये जा रहे थे उसी क्रम में दिनांक 10.03.2021 क पुलिस को ब़ड़ी कामयाबी मिली। बुदनी पुलिस की टीम व्दारा मोटरसायकल चुराने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया जिनसे बुदनी कस्बे से चोरी गई 09 मोटर सायकल, जिला भोपाल की दो मोटरसायकल व होशंगाबाद की एक मोटरसायकल कुल 12 मोटरसायकल को जप्त किया गया है। जिनमें 06 नई पल्सर बजाज कंपनी की मोटरसायकल व एक टीवीएस अपाचे, एक होण्डा शाईन , एक होण्डा डीलक्स, एक बजाज प्लेटीना, एक टीवीएस स्टार सीटी तथा एक हीरो स्प्लेण्डर मोटरसायकल जप्त की है कुल मश्रुका 1020000 रुपये का जप्त किया गया है। दोनों शातिर चोर को गिरफ्तार कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है जिनसे अन्य कई चोरीयों के खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ में आरोपीयों व्दारा बताया गया की वह चोरी गई मोटरसायकलों को अपने रिश्तेदारों/ परिचित के पास स्वयं की बताकर गिरवी रख देते थे। कुछ मोटरसायकल को छुपाकर रख देते थे। आरोपीयों से पूछताछ में अन्य चोरीयों का खुलासा भी होने की संभावना है।
नाम आरोपी –
अंकित राजपूत पिता रामशंकर राजपूत उम्र 19 साल निवासी ग्राम खुर्तला थाना बाबई जिला होशंगाबाद
शुभम प्रजापति पिता बंशीलाल उम्र 21 साल निवासी ग्राम अमरपूरा थाना बैरसिया थाना बैरसिया भोपाल
सराहनीय भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सीहोर श्री एस.एस. चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री शंकरसिंह पटेल के मार्गदर्शन में थाना बुदनी की पुलिस टीम थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन.शर्मा, उनि कमलेश चौहान, प्र.आर.283 धर्मेन्द्र सिंह,वरि. आर. 193 लोकेश रघुवंशी, आर. हर्षित मालवीय, आर. सतीश रणवीर, प्र.आर. चालक सुरेश चौरे प्र.आर. 375 विध्यासागर, आर. 166 दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही।
सीहोर : बुधनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 आरोपियों सहित 12 चोरी की गई मोटरसाइकिल जप्त,

Leave a Reply