
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व अनु अधिकारी पुलिस भेरुन्दा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर फरार बदमासो, आरोपियों, वारंटीयो की निरंतर गिरफ़्तारी की जा रही है ।

इसी क्रम मे थाना भेरुन्दा द्वारा गत माह 09 किलो गांजे मे गिरफ्तार आरोपियों से गांजा प्राप्त करने का माध्यम ज्ञात करने पर कमल लोवंशी ग्राम सोयत थाना रेहटी की जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी के आधार पर कमल लोवंशी की संलिप्तता के सम्बन्ध मे तकनीकी साक्ष्य एकत्र करने पर अपराध मे पूर्ण संलिप्तता पाई गई।

आरोपी कमल लोवंशी की गिरफ़्तारी हेतु 3000/- का ईनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 15/10/23 को मुखविर की सूचना के आधार पर आरोपी कमल लोवंशी की घर ग्राम सोयत मे होने की सूचना पर थाना प्रभारी भेरुन्दा गिरीश दुबे, उप निरी श्याम सूर्यवंशी, आर पुष्पेंद्र जाट, आर विपिन जाट, आर राजीव द्वारा दविश देकर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
आरोपी कमल लोवंशी से गांजा प्राप्त करने के सम्बन्ध मे पूछताछ की जाकर आखिरी कड़ी तक पहुंचने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

नाम आरोपी :-कमल लोवंशी पिता श्रीराम किशन लोवंशी उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सोयत थाना रेहटी जिला सीहोर
विशेष भूमिका
निरी गिरीश दुबे,उप निरी श्याम सूर्यवंशी, आर पुष्पेंद्र जाट, आर विपिन जाट, आर राजीव का सराहनीय कार्य रहा।