Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/आष्टा : राम मंदिर निर्माण  हेतु निधि एकत्रित कर सौपी।

संवाददाता - संजय जोशी

31
Image
 राम मंदिरनिर्माण  हेतु निधि एकत्रित कर सौपी।
: ‘आष्टा के समीप ग्राम बमूलियाभाटी से श्री राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह में समर्पण राशि प्रदत्त।आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों से भी अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण में अंशदान देने का क्रम लगातार जारी है। इसी श्रृंखला में दिनांक 02 मार्च 2021 को जनपद पंचायत कार्यालय में श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान के कार्यकर्ता की टीम पहुचने पर श्री धारासिंह पटेल प्रधान की उपस्थिति में ग्राम बमूलियाभाटी से 30800/- की राशि दान में दी।ग्राम बमूलियाभाटी से डॉ. रतनसिंह ठाकुर, गुलाबिंसह ठाकुर, कुमेरसिंह भाटी (अटलजी), लोकेंद्रसिंह भाटी, मोहनसिंह भाटी, हिम्मतिंसह भाटी, गजराजसिंह भाटी एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम के सभी ग्रामीणों से राशि 30800/- एकत्रित कर श्री जीवनिंसह मितवाल को सौंपी गई।इस अवसर पर श्री धारासिंह जी पटेल प्रधान जनपद पंचायत आष्टा, श्री सोदानिंसह वर्मा, भगवत शरण लोधी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!