7 एवं 9 वर्ष की बालिकायें 15 किमी मैराथन दौड में होगी शामिल
आष्टा – अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला साक्तिकरण का संदे देने के उद्देय से मुल्लानी ग्राम की दो बालिकाऐं 15 किलोमीटर की मैराथन दौड़ करने जा रही हैं। सामाजिक संस्था वृक्ष द्वारा इस मैराथन दौड का आयोजन किया जा रहा हैं। संस्था के संस्थापक समाजसेवी चिराग सिंह परमार ने बताया कि कुं. रितिका आयु 7 वर्ष, एवं कुं. प्रीति आयु 9 वर्ष इस मैराथन दौड में सम्मिलत होगी। कोठरी से 7 मार्च रविवार को ाम 4 बजे उक्त मैराथन दौड प्रारंभ होगी जो ग्राम बेदाखेडी, किलेरामा, नया बस स्टेंड, पुराना बस स्टेंड, पुरानी सब्जी मंडी, बडा बाजार, सिकंदर बाजार, गंज, गल चौराहा होकर कॉलोनी चौराहा पर समाप्त होगी, जहॉं पर सामाजिक संस्था वृक्ष द्वारा इन दोनो बालिकाओ का सम्मान किया जावेगा।
Leave a Reply