Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : आशाओं पर्यवेक्षकों ने कहा लाल झंडा के साथ करते रहेंगे संघर्ष देशव्यापी हड़ताल के तहत दिनभर धरना देकर लगाऐं गगनभेदी नारे

A,IT MANKODI

9
Image

आशाओं पर्यवेक्षकों ने कहा लाल झंडा के साथ करते रहेंगे संघर्ष
देशव्यापी हड़ताल के तहत दिनभर धरना देकर लगाऐं गगनभेदी नारे

जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

सीहोर । आशाओं पर्यवेक्षकों ने लाल झंडा के साथ मांगें पूरी नहीं होने तक लगातार संघर्ष करने का संकल्प लिया। देशव्यापी दो दिवसीय हड़ताल में सैकर्डो आशाओं पर्यवेक्षकों ने हिस्सा लेकर टाउन हॉल के सामने मंगलवार को धरना देकर प्रदर्शन किया। विरोध रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर नायब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा को गगनभेदी नारों के साथ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।

प्रदर्शन के दौरान देशव्यापी हड़ताल के तहत दिनभर आशाओं एवं पर्यवेक्षकों ने जोरदार धरना दिया एवं गगनभेदी नारों से माहौल को गुंजायमान कर दिया।  यूनियन की जिला महासचिव ममता राठौर ने कहा कि हम अपने संघर्षो की राह पर रूकेंगे नहीं और सच्चाई के मार्ग पर चलने वाली सीटू यूनियन के साथ लाल झंडा लेकर संघर्ष की राह में बढ़ते जाएंगे ।  चाहे जितने जुल्मों सितम हों सरकार से अपने अधिकारों को अपने संघर्षो के बल पर छीनते जाएंगे । भारी संख्या में टाउन हॉल पर उपस्थित आशाओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार महिलाओं के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है । आशा एवं आशा पर्यवेक्षक दिन-रात स्वास्थ्य सेवाओं में ग्रामीण इलाकों तक अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं से देश में सबका दिल जीत रही हैं । लेकिन यह आशाएं स्वयं अपने जीने लायक वेतन के लिए अभिशप्त हैं । उन्होंने मांग की है कि न्यूनतम वेतन 26 हजार हर हाल में हमें दिया जाए हमें सरकारी कमज़्चारी का दजाज़् दिया जाए । अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश सरकार भी अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि के साथ न्यूनतम ?10000 जोड़कर हमें भुगतान करें । मिशन संचालक के निणज़्य को तत्काल लागू किया जाए । देश की सावज़्जनिक संपत्ति को बेचने से केंद्र सरकार बाज आए एवं उद्योग पतियों की जेब भरने का काम बंद करें । देश की अथज़्व्यवस्था को तहस-नहस करने वाले निर्णय बंद करें ।  

जनता की समृद्धि और रोजी-रोटी पर सरकार ध्यान दें । अन्यथा हमारी लड़ाई जारी रहेगी सभी आशाओं ने रैली के रूप में जिलाधीश पहुंचकर प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया । हम सरकार को चैन की सांस नहीं लेने देंगे धरने को आशा एवं आशा पयज़्वेक्षक यूनियन की शकुन पाटिल सुखबती वमाज़् कला सिलोरिया सीटू यूनियन के संयुक्त सचिव राजीव कुमार गुप्ता संयुक्त मजदूर यूनियन के जिला महामंत्री साथी दिनेश मालवीय सीटू यूनियन के राकेश चंडाले ने भी संबोधित किया ।

 धरना एवं रैली में प्रमुख रूप से ललिता बकोरिया संतोषी कटारिया कला  सिलोरिया शांता वमाज़् संगीता बारेला आशा मालवीय शशि नमज़्दा कुशवाहा किरण केथले क्षमा यादव बसु उइके सुनीता वमाज़् छपरा हेजलीना पाल सुनीता मीणा सुभद्रा मालवीय मीरू बारेला शीला धुवेज़् नीतू लोधवाल शकुन धुवेज़् शकुन पाटिल रीना बारेला सावित्री धावरे दिनेश मालवीय बाबूलाल ओम प्रकाश ममता राठौर अनीता सीमा बसु  उइके स्वाती वमाज़् उमेश बालमुकुंद कुशल भारती ओम प्रकाश भारती सहित काफी संख्या में आशा उषा पयज़्वेक्षक एवं मजदूर साथी मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!