सीहोर : 1337 हेल्थ वर्कर को लगा कोविड का द्वित्तीय डोज 15 फ्रंट लाईन वर्कर तथा 10 हैल्थ वर्कर को लगा प्रथम डोज

1337 हेल्थ वर्कर को लगा कोविड का द्वित्तीय डोज

15 फ्रंट लाईन वर्कर तथा 10 हैल्थ वर्कर को लगा प्रथम डोज

सीहोर 24 फरवरी 2021

            बुधवार को शाम 5.30 बजे तक 1337 हैल्थ वर्कर को 14 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 का द्वित्तीय डोज लगाया गया। वहीं कोविड-19 का प्रथम डोज 15 फ्रंट लाईन वर्कर तथा 10 हैल्थ वर्कर को 07 टीककारण केन्द्रों पर लगाया गया।

          जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एम.चंदेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 14 स्वास्थ्य संस्थाओं में 1337 हैल्थ वर्कर को कोविड का सेकण्ड डोज लगाया गया जिनमें सिविल अस्पताल आष्टा में 129,सीएचसी जावर 71, पीएचसी कोठरी 63, पीएचसी सिद्धिकगंज 85, सीएचसी बुदनी में 143, पीएचसी बकतरा 48, सीएचसी इछावर 106, पीएचसी दिवडिया 84, पीएचसी अमलाहा 79, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज 108,सीएचसी श्यामपुर 115, सीएचसी दोराहा 96, पीएचसी बमूलिया 52,जिला चिकित्सालय सीहोर में 158 हैल्थ वर्कर को कोविड का सेकण्ड डोज लगाया गया है।

        आज 15 फ्रंट लाईन वर्कर  को कोविड-19 को प्रथम डोज लगाया गया जिसमें सीएचसी बुदनी में 03 तथा जिला चिकित्सालय में 12 एफएलडब्ल्यू शामिल है वहीं 10 हैल्थ वर्कर को इछावर में 1, अमलाहा में 2, श्यामुपर, दोराहा तथा बमूलिया में 1-1 एचसीडब्ल्यू को प्रथम डोज लगाया गया।

error: Content is protected !!