
जावर थाना अंतर्गत स्कॉर्पियो वाहन खाया पलटी,
एक की मौत, 7 घायल
सुबह 05.15 बजे हाइवे ट्रीट डोडी के पास एक स्कोर्पियो क्र एम पी 04 एस एच 8888 अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे कुल 08 लोग सवार थे । 1. निहाल पिता धर्मेन्द्र उम्र 22 साल 02. अभी साहु पिता अनिल साहु उम्र 30 साल 3. नवीन स्व मुन्नालाल कोटी उम्र 28 साल 4 आकाश सेन पिता राजवर सेन उम्र 22 साल 5 सुभम कोठारी पिता नन्नुलाल कोठारी उम्र 26 साल 6 रितिक साहु पिता विरेन्द्र साहु उम्र 21 साल 7 सत्यम खटीक पिता राकेश खटीक उम्र 26 साल 8 मुकेश पिता नन्नुलाल साहु उम्र 25 साल निवासी संत कवीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर अपने घर सागर से महांकाल दर्शन हेतु उज्जैन जा रहे थे । निहाल पिता धर्मेन्द्र उम्र 22 साल निवासीगण संत कवीर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर को सिविल अस्पाताल आष्टा ले जाया गया जहां पर डाक्टर द्वाार निहाल को मृत घोषित कर दिया गया ।