सर्व ब्राह्मण समाज ने किया विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर का सम्मान
विधायक सुदेश राय और नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने दी ब्राह्मण धर्मशाला को दी लाखों की सौगात
ब्राह्मण समाज हमेशा पूजनीय रहा है-विधायक सुदेश राय
सीहोर। ब्राह्मण समाज हमेशा पूजनीय रहा है। मैं सम्मान कराने नहीं बल्कि स्वयं ही आशीर्वाद लेने आया हूं। हमारी परंपरा ब्राह्मणों से आशीर्वाद लेने की रही है। उक्त विचार शहर के खजांची लाइन स्थित सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने कही। इस मौके पर विधायक श्री राय और नगर पालिका के युवा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कार्यक्रम में भगवान परशुराम की प्रतिमा का पूजन किया। इस मौके पर कहा कि ब्राह्मण समाज सभी समाजों का पालक है और धर्म और दीक्षा का मार्ग हमें ब्राह्मण समाज से मिलता है। इस मौके पर विधायक श्री राय ने अपनी निधि से ब्राह्मण धर्मशाला के छत पर बनाए जाने वाले टीन शेड के लिए तीन लाख रुपए प्रदान करने की घोषण की वहीं यहां पर मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने भी धर्मशाला के पीछे पेवर ब्लाक लगाए जाने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बालमुकुन्द पालीवाल ने की। कार्यक्रम के दौरान सभी समाजजनों ने विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सुदीप व्यास, पार्षद प्रदीप गौतम, पार्षद आशीष गहलेात और का स्वागत सभी समाज के पदाधिकारियों और समाजजनों ने पुष्प माला पहनाकर किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए समाज के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के खजांची लाइन में हर साल की तरह ब्राह्मण समाज के द्वारा भव्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है और समाज के द्वारा पहला मौका है जब जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया जा रहा है। स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विप्रजन मौजूद थे।