सीहोर में संस्कार भारती की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न

सीहोर में संस्कार भारती की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न*
रविवार को न्यूक्लियस कोटा इंस्टीट्यूट भोपाल नाका सीहोर में संस्कार भारती की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अधिकारी मध्य भारत प्रांत के सह महामंत्री मोतीलाल जी कुशवाह और संस्कार भारती के भोपाल संभाग संगीत विधा के प्रमुख शेखर जी करहाड़कर थे । बैठक में तनुज व्यास जी को सीहोर जिला संस्कार भारती का संयोजक नियुक्त किया गया है । बैठक का विषय संस्कार भारती की स्थापना की पृष्ठभूमि और कार्यक्रम था । बैठक में सभी विधाओं के कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । बैठक का मुख्य उद्देश्य कला को समाज से और समाज को कला से जोड़ना तथा युवा कलाकारों को प्रत्साहित करना और उनकी कला को आम लोगों तक पहुंचाना है । जो पूरी तरह सफल हुआ । बैठक में उपस्थित कलाकार निखिल खत्री , प्रदीप नागिया , तरुण जोगी , नवीन सोनी , रूपाली सोनी , जितेंद्र मेवाडा , विल्सन जैन , निहारिका , ध्रुव , शुभम महोबिया , सिद्धि , आयुष , सुजल , विशाल , अनुराग , गगन , राजकुमार , गिरधर , मानसी आदि थे ।