पुष्प विद्यालय में बच्चो को सिखाई गई सेंड आर्ट,
केरल से आये कलाकार ने रंगोली के कलर से सिखाया पेंटिंग बनाना , दिया रंगों का ज्ञान
संवाददाता अमित मंकोडी
आस्था के पुष्प विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को चित्रकला का भी हुनर सिखाया जा रहा है इसी तारतम्य में फादर मेल्विन सीजे ने संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया की पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को कला के क्षेत्र में निपुण करना अति आवश्यक है बच्चों का सर्वांगीण विकास करना भी हमारा लक्ष्य है इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु पुष्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा हस्तशिल्प कौशल का आयोजन कराया गया परिवार के बच्चों के लिए हस्तशिल्प सिखाने केरल से आए कलाकार जो कि एक प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट है बबलू एडककुनी ने बच्चों को सैंड आर्ट के जरिए चित्रकला का प्रशिक्षण दिया श्री बबलू केरल के निवासी हैं जिन्होंने रेत के प्रयोग द्वारा कई महापुरुषों के छाया चित्र बनाकर अपने देश का नाम रोशन किया है जिसके लिए आपको कई पुरस्कार भी मिले हैं हस्तशिल्प कौशल का आयोजन बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा बच्चों ने बड़ी कार्य कुशलता के साथ कला को सीखने का प्रयास किया अंत में उप प्राचार्य सिस्टर टीना ने धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया और अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार के आयोजन पुष्प विद्यालय द्वारा आए दिन किए जाते हैं जो बच्चों के लिए मनोरंजन पूर्ण और ज्ञानवर्धक होते हैं