सलकनपुर प्रसादम केन्द्र को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट
सीहोर, 22 जुलाई 2022
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रेहटी के मालीबायां में संचालित एकता संकुल स्तरीय संघ के सलकनपुर प्रसादम केन्द्र को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रेहटी के मालीबायां में महिलाओं ने नाबार्ड के सहयोग से आजीविका रूरल मार्ट एवं सलकनपुर प्रसादम केंद्र सह आजीविका प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। इस रूरल मार्ट में समूह की महिलाओं द्वारा साबुन, सर्फ, शर्ट, लेनो बेग, मसाले, चना दाल, जैत के नॉन वूवन बेग आदि सामग्रियां बनाई जा रही है।
Post Views: 14