
भगवा केवल रंग नहीं भारतीय संस्कृति का प्रतीक, विहिप बजरंगदल
सनातनी भगवा रंग और भगवे की गूंज संपूर्ण विश्व में व्याप्त है सुबह का उगने वाला सूरज भगवा है श्याम को अस्त होने वाला सूरज भगवा है अग्नि का रंग भी भगवा है हर सनातनी भगवा है यही आवाज इछावर क्षेत्र के ग्राम दिवडिया की पावन भूमि से बाबा खाटू श्याम रामदेव जी के कीर्तन में हर एक मुख से निकली,
जब रात्रि 8:00 बजे बाबा खाटू श्याम का दरबार सजा हनुमान जी का दरबार लगा और जैसे ही भारत माता चौक पर भारत माता की आरती प्रारंभ हुई संपूर्ण देवडिया क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की माता बहने भाई बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित सभी बजरंगी गण झूम उठे जिसमें उपस्थित भजन गायकों द्वारा बाबा खाटू श्याम के राम कृष्ण शिव जी के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी
साथ में,जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे भजन में पूरा पंडाल झूम उठा संपूर्ण सनातनी जनों को भगवा रंग चढ़ गया सभी ने बाबा के कीर्तन में खूब आनंद लिया कीर्तन की शुरुआत से पहले बाबा की अखंड ज्योत जलाई गई जिसको विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के प्रांतसह मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा प्रज्वलित किया गया साथ में जिला अध्यक्ष जगदीश जी कुशवाह बाबा को भोग लगाया गया क्रांतिकारी संत कथा व्यास पंडित मोहितरामजी पाठक ने बाबा खाटू श्याम का पूजन किया जिला संयोजक विवेक जी राठौर श्री राकेश विश्वकर्मा महेश जी मेवाड़ा कमलेश जी कुकुंदा श्री नीरज चौरसिया दिवडिया सरपंच अजय पटेल द्वारा सभी भजन गायकों का सम्मान किया गया इसके पश्चात बड़ी संख्या में इछावर के आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु जनों ने भजनों का आनंद लिया आयोजन के दौरान प्रांत सहमंत्री सुनील कुमार जी शर्मा ने अपना ओजस्वी उद्बोधन दिया संपूर्ण इछावर क्षेत्र को संकल्प कराया की हम काहे की बहन बेटी की सनातन की सेवा सुरक्षा और रक्षा करेंगे जिसमें प्रखंड इछावर के प्रखंड मंत्री लखन नागर धनराज जी यादव श्री चंद्रपाल सिंह दरबार विनोद जी जैन राजेंद्र जी वर्मा दिनेश मेवाड़ा सौरभ मकईया मांगीलाल यादव नमन परमार नगर सीहोर के अध्यक्ष परम वीर जाट यज्ञेश सेव्य प्रभात मेवाड़ा आशीष कुशवाहा बबलू मेवाड़ा अर्जुन सेन बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी हनुमान भक्त राम भक्त एवं माता बहने उपस्थित थी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड इछावर जिला सीहोर ने सभी श्रोताजनों को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया साथ में संपूर्ण इछावर क्षेत्र की मंगल कामना करते हुए आगे भी ऐसे आयोजनों करने का विश्वास जताया