सिविल अस्पताल आष्टा मैं हुआ कायाकल्प असिसमेन्ट
आज दिनाँक 1नवम्बर को आष्टा के सिविल अस्पताल में सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नर्मदापुरम से आये दो सदस्यीय दल डॉ जी आर करोड व डॉ आलिया रुखसार द्वारा अस्पताल के ओपीडी ,स्टोर रूम, सुपोषण केंद, लेवररूम, महिला/परुष वॉर्ड, लेब, NCD क्लिनिक, कोल्ड चेन फोकल्पाइन्ट, हर्बल गार्डन की स्वच्छ्ता व सफाई व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया । यहाँ की व्यवस्थाओ को देखकर दल द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई व कुछ कमियों को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सुरेश कुमार माहौर व उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
Post Views: 13