रेशम कृमि पालन के लिए हितग्राहियों का पंजीयन 30 तक

रेशम कृमि पालन के लिए हितग्राहियों का पंजीयन 30 तक
सीहोर, 17 अप्रैल 2022
रेशम संचालनालय अंतर्गत एकीकृत क्लस्टर विकास कार्यक्रम योजना में निजी विस्तार कृषकों की एक एकड़ निजी भूमि पर शहतूती पौधरोपण कर मलबरी रेशम कृमि पालन करने के लिए वर्ष 2022-23 में हितग्राहियों का ऑनलाइन पंजीयन विभागीय ई-रेशम पोर्टल http://eresham.mp.gov.in/ पर 30 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के निजी विस्तार कृषकों की भूमि पर 1200 एकड़ में शहतूती पौधरोपण करने का लक्ष्य है।