December 3, 2023 7:03 pm

सीहोर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकाली रैलियां राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस पर निकाली रैलियां

राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

 

सीहोर, 31 अक्टूबर, 2021

 

     सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेड परिसर में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सरदार वल्लभ भाई के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व हमें राष्ट्रीय एकता सिखाता है। कलेक्टर श्री ठाकुर ने उपस्थित अधिकारियों और बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसडीएम श्री बृजेश सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन, श्रीमती प्रगती वर्मा सहित अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित थे।

आयोजित की गई रैलियां

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जिलेभर में रैलियां निकालकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कलेक्ट्रेड परिसर से पुलिस विभाग के द्वारा बाइक रैली को कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  आवासीय स्कूल से प्रारंभ हुई रैली को जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह एवं अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर ने हरी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार कोतवाली चौराहे से प्रारंभ हुई रैली को श्री एसपी मयंक अवस्थी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पूरे नगर से भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में पहुंची। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!