December 7, 2023 2:00 am

मार्ग डामरीकरण एवं मजबूतीकरण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें लोक निर्माण विभाग ने जारी किये निर्देश

मार्ग डामरीकरण एवं मजबूतीकरण में गुणवत्ता सुनिश्चित करें

लोक निर्माण विभाग ने जारी किये निर्देश

सीहोर,16 दिसम्बर,2022

      लोक निर्माण विभाग ने प्रदेश के सभी अभियंताओं को निर्देश जारी किये हैं कि मार्गों के डामरीकरण और मजबूतीकरण के कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये। वर्तमान में विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर मार्गों के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने निर्देश जारी कर कहा है कि सभी नवीनीकरण और मजबूतीकरण कार्यों के गुणवत्ता नियंत्रण के लिये संबंधित अधीक्षण यंत्री जिम्मेदार होंगे। निरंतर दौरा कर सड़क कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। समय-समय पर हॉट मिक्स प्लांट का केलिब्रेशन करें। बिटुमिन मेटल एवं मिक्स सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण पहले प्लांट पर ही कर लिया जाये। डामरीकरण में लगने वाली सामग्री बिटुमिन, गिट्टी और इमलशन का उपयोग परीक्षण उपरांत ही किया जाये।

      प्रमुख सचिव ने कहा कि डामरीकरण का निर्धारित मापदण्ड 2.5 प्रतिशत केम्बर प्लेट से चेक करें। कार्य में इस्तेमाल होने वाली गिट्टी में धूल, सॉफ्ट मेटल और ऑर्गेनिक मटेरियल नहीं होना चाहिये। निर्माण कार्य में सभी प्रकार के जोड़ वर्टिकल और पूरी मोटाई में काटे जाने चाहिये। प्राइम कोट और टेक कोट का कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार हो। कार्यों का परीक्षण कम से कम 10 प्रतिशत केन्द्रीय अथवा क्षेत्रीय प्रयोगशाला में और 10 प्रतिशत एनएबीएल द्वारा अधिमान्य कार्यशाला में करवाया जाये। वर्षा के पानी की निकासी के लिये शोल्डर में कैरिजवे के कैम्बर से एक प्रतिशत अधिक का स्लोप दिया जाये।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!