थाना पार्वती क्षेत्र में चलाया गया जन चेतना अभियान
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में डीएसपी एजेके श्री अंजली रुघुवंशी , थाना प्रभारी एजेके अजय भदौरिया थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में जन चेतना अभियान के तहत लोगो में एकता संप्रभुता के साथ रहकर द्वेशपुर्ण भावना मुक्त क्षेत्र बनाया जाने हेतु संदेश दिये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में डीएसपी एजेके श्री अंजली रुघुवंशी , थाना प्रभारी एजेके अजय भदौरिया थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चुपाडिया में जन चेतना अभियान के तहत शिविर लगाया गया जिसमें गाँव के प्रतिष्ठित लोगो व आम जनता को समाज में व्याप्त कुरीतियो , जाति वाद , आम जन में व्याप्त द्वेषपुर्ण भावना को समाप्त करने व एकता व सामंजस्य के साथ रहने के लिये जागरुक किया गया है ।