सभी पात्र नागरिकों को कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज निःशुल्क लगाएं ,दस्तक अभियान को 5 सितंबर 2022 तक बढ़ाया गया ,विशेष कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन करायें-कलेक्टर श्री ठाकुर
सीहोर,27 जुलाई,2022
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार ‘कोविड-19 वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत 30 सितंबर 2022 तक जन अभियान‘ के रूप में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र नागरिकों को कोचिङ-19 टीके का प्रिकॉशन डोज निःशुल्क कराये जाएगें। वर्तमान में बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान, त्वरित प्रबंधन एवं मृत्यु दर घटाये जाने के लिए जिले में दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। दस्तक एवं कोविड-19 प्रिकॉशन डोज दोनों अभियानों को संयुक्त रूप से सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सिविल सर्जन, टीकाकरण अधिकारी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए है कि सप्ताह के निश्चित दिवसों में दस्तक अभियान अंतर्गत भ्रमण पर जाने वाली टीम को संबंधित क्षेत्र, गांव की कोविन पोर्टल आधारित प्रिकॉशन डोज को इयूलिस्ट एवं कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराकर एएनएम द्वारा ड्यूलिस्ट अनुसार पात्र हितग्राहियों का कोविङ-19 वैक्सीनेशन कराये जाने के निर्देश दिए गये है। दस्तक अभियान के दौरान एएनएम द्वारा आगंनवाडी केन्द्र पर व्हीएचएनडी दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार) में नियमित टीकाकरण के साथ-साथ कोचिड- 19 वैक्सीनेशन सत्र भी आयोजित किये जाये तथा आशा, आगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा ड्यूलिस्ट अनुसार प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र हितग्राहियों को मोबिलाईज कर टीकाकरण कराये।
कोवित-19 वैक्सीनेशन महायान (27 जुलाई, 03 अगस्त, 17 अगस्त, 31 अगस्त, 14 सितंबर एवं 28 सितंबर 2022) में दस्तक अभियन को स्थागित रखा जाये। महाअभियान वैक्सीनेशन कार्ययोजना अनुसार सत्र स्थलों का निर्माण करें तथा आशा, आगंनवाडी कार्यकर्ता द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पात्र नागरिकों को मोबिलाईज कर टीकाकरण करायें। वैक्सीनेशन महाअभियान दिवस संस्थागत सत्रों स्थलों के साथ-साथ कार्ययोजना अनुसार पहुंचविहीन क्षेत्रों मजरे टोले,घुमक्कड आबादी, सघन वनग्राम,ईट भटटे, क्रेसर,बाढ़ पीडित क्षेत्र में मोबाईज टीम के माध्यम से सभी पात्र नागरिकों का टीकारण करायें। वैक्सीनेशन अमृत महोत्सव के दौरान नागरिको को प्रिकॉशन डोज दिए जाने हेतु विशेष केम्पों (बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, स्कूल/कॉलेज धार्मिक यात्राओं के मार्ग औद्योगिक केन्द्र, कार्यालय अन्य विशेष स्थान का आयोजन किया जाए। कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के अंतर्गत वैक्सीनेशन महाअभियान दिवसों में मोबाईल टीम के गठन हेतु आरबीएसके वाहन का उपयोग किया जाये। और”कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुये दस्तक अभियान को 5 सितंबर 2022 तक बढ़ाया जाता है।