December 3, 2023 8:13 pm

प्रभु प्रेमी संघ श्रद्धा से मनाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व

*मानस भवन में विद्वान कथाकार वैभव भटेले के प्रवचन भी होंगे*

*प्रभु प्रेमी संघ श्रद्धा से मनाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व* 

*मानस भवन में विद्वान कथाकार वैभव भटेले के प्रवचन भी होंगे*

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को प्रभु प्रेमी संघ ने मानस भवन में गुरु पूजन , सत्संग और संगीतमयी भक्ति का आयोजन किया है । ख्यात कथाकार और मूर्धन्य स्वतंत्र पत्रकार वैभव भटेले का दिव्य व्याख्यान भी होगा । कार्यक्रम ठीक 8:30 बजे से शुरू होगा । आहवान से विसर्जन तक की सभी धार्मिक क्रियाएं दो घण्टे की समयावधि में पूर्ण होगी ।

सनातन परंपरा में ज्येष्ठ आचार्य महामंडलेश्वर तथा जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज की प्रेरणा से स्थापित प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पूज्य स्वामी जी के दिशा निर्देशानुसार अनुशासन और समय की पाबंदी का पालन करते हुए मानस भवन प्रांगण में सबेरे साढ़े आठ से दस बजे तक धूमधाम से गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी । प्रसिद्ध भजन गायक राम श्रीवादी एवं उनकी संगीत मंडली के साथियों द्वारा भजन प्रस्तुत किये जाएंगे । स्वामी जी के भक्त समूह द्वारा पादुका पूजन के अलावा भोपाल के आध्यात्मिक प्रवचनकर्ता वैभव भटेले के प्रवचन का श्रवण लाभ भी सभी श्रद्धालुओं को मिलेगा । 

प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश पालीवाल तथा महासचिव प्रदीप प्रगति ने स्वामी जी के शिष्यों तथा धर्म प्रेमी नागरिकों से समय पर मानस भवन पधारने की अपील की है ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!