Take a fresh look at your lifestyle.

थाना पार्वती पुलिस ने की जुआरी सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

अमित मंकोडी

164
Image

 

*जिला सीहोर -थाना पार्वती पुलिस ने की जुआरी सटोरियों पर कार्रवाई*

*घटना क्रम – 1.*

*दिनांक 08.04.2022 को कि मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि डोराबाद पीलीखदान में नासिर के घर के पीछे कुछ लोग रुपये पैसों का दाव लगाकर ताश पत्तों से हार जीत का जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना पार्वती पुलिस द्वार त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बतायें गये स्थान कि घेराबंदी करते हुए आरोपीगण द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर फड से कुल रूपये 4800/- रूपये एवं पास से 1690/- रूपये कुल नगदी रूपये 6490/- रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त किया जाकर धारा 13 जुआ एक्ट कि कार्यवाही कि गई।*

*घटना क्रम – 2.*

*दिनांक 08.04.2022 को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि इन्दौर भोपाल हाईवे डाबरी जोड पर यात्री प्रतिक्षालय के पास एक व्यकित अवैध रूप से सट्टा अंक लिखकर धन अर्जित कर रहा सूचना पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बतायें स्थान पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति अवैध रुप से सट्टा अंक लिख रहा है, जिसे घेराबंदी कर पकडा तलासी लेने पर एक अंक लिखी सट्टा पर्ची जिस पर सट्टा अंक लिखा हुआ था व कुल नगदी रूपये 360 रू व एक लीड पेन जप्त किया जाकर धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही कि गई।*

*घटना क्रम – 3.*
*थाना पार्वती पुलिस द्वारा दिनांक 08.04.2022 को अवैध जुआ एवं सट्टा कि कार्यवाही कर जुआ में 6490/- रुपये एवं सट्टे में 360/- रुपये जप्तकिया गया।*
*नाम आरोपीगण* – *(अवैध जुआ)*
1. नासीर पिता साबीर खां उम्र 40 वर्ष नि. डोराबाद
2. परवेश पिता अनवर खां जाति मुसलमान उम्र 26 वर्ष नि. पीलीखदान
3. जुबेर पिता अब्दुल पठान उम्र 22 वर्ष नि. पीलीखदान 4. नौसाद पिता मम्मन खां उम्र 24 वर्ष नि. डोराबाद,
5. छन्नु खां पिता अली मोहम्मद खां उम्र 55 वर्ष नि. पीलीखदान
6. फारुख पिता नासीर खां जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष नि. डोराबाद

*नाम आरोपी (सट्टा)*- राजकुमार पिता शिवनारायण जाति मालवीय उम्र 30 साल निवासी ग्राम डाबरी थाना पार्वती आष्टा

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!