थाना पार्वती पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर बोलेरो पिकअप वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का पर्दाफाश किया
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग के निर्देशानुसार श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में चोरी संबंधी अपराधो में आरोपीयो की धरपकड हेतु निर्देशित किया था । उपरोक्त निर्देश के पालन में थाना पार्वती द्वारा थाना पार्वती के अप क्र 379/22 धारा 379 भादवि में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
घटना क्रम –दिनाँक 30.09.22 को फरियादी गजराजसिहं पिता करणसिहं जाति सैंधव उम्र 43 वर्ष नि. बमुलिया भाटी थाना आष्टा जिला सीहोर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि सुबह करीबन 11.15 बजे मैं अपनी बोलेरो पीकप क्रं. एमपी 37 जीए 3302 से सहकारी दुग्ध डेयरी इन्दौर नाका के सामने गाडी खडी कर गाडी में चाबी छोडकर सहकारी दुग्ध डेयरी में काम से अंदर गया था । बाद वापस सहकारी दुग्ध डेयरी से बाहर आया तो देखा की जहां मैने मेरी पीकप गाडी खडी की थी वहां पर नही थी। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर थाना पार्वती पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्धअप क्र 379/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही –फरियादी की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की गई उक्त टिम के द्वारा आज दिनाँक 01.10.22 को विश्सनीय सुत्रो के हवाले से चोरी गये वाहन का हाईवे पर कही होने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी एवं चोरी गये वाहन की तलाश इंदौर भोपाल हाईने रोड एवं आसपास के गाँव में पगारिया राम , बरखेडा , चिन्नौठा , खडी तथा मुंदीखेडी जोड पर किया परन्तु कोई जानकारी प्राप्त नही हुई उक्त सभी क्षेत्रो में पुलिस द्वारा अपने मुखबीर लगाये गये । अज्ञात आरोपी एवं वाहन की तलाश में जावर तरफ जा रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की जिस वाहन की आपको तलाश है व एक व्यक्ति मुंदीखेडी जोड पर लिये खडा है जिसकी सूचना मय फोर्स के रवाना होकर मुंदीखेडी जोड पहुँचे जहाँ एक व्यक्ति उक्त अपराध में चोरी गई पिकअप बोलेरो वाहन के साथ खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह बल व पंचानो की मदद से घेरा बंदी कर पकडा एवं आरोपी के कब्जे से चोरी गई बोलेरो पिकअप वाहन जिसका नंबर MP 37 GA 3302 किमती करीबन 10 लाख रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
नाम आरोपी – जितेन्द्र पिता कांतीलाल वर्मा जाति खाती उम्र 27 साल निवासी नेवजखेडी थाना अवन्तिपुर बडोदिया जिला शाजापुर
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श सउनि सुरेखाँ पंवार ,प्रआर 50 जगदीश मर्सकोले आर 46 मनोज , आर 826 सचिन , आर 433 सोमपाल,आर 429 राजकुमार , आर 55 अनिल , आर 213 संजय , आर 59 राहुल , आर 179 रामबाबु , आर 810 गोपाल, आर 422 दुर्गाप्रसाद, सै 137 जितेन्द्र पोलाया , सै 142 मानसिंह का सराहनीय योगदान रहा।