
*सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में संदिग्धों तक पंहूची पुलिस*
मिल सकती है बड़ी सफलता,जल्द कर सकती है पुलिस खुलासा
चारों लुटेरो देर रात तक आ सकते हैं पुलिस गिरफ्त में, सहित लूट का माल खरीदने पर आष्टा और मक्सी से संदिग्धों व्यापारियों को उठाया पुलिस ने
*आष्टा*
18 जून को आष्टा के सराफा व्यापारी सुनील सोनी के साथ हुई लूट के मामले में सिद्धिगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है
18 जून को हुई लूट के मामले में सीहोर पुलिस अधीक्षक ने एसएस चौहान ने लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 सदस्यीय टीम गठित कर 5 हजार के इनाम की भी घोषणा की थी ।
जिसके बाद से पुलिस
ने घटना के बाद से ही लगातार कई लोगो से पूछताछ कर संदिग्धों पर निगाह रख रही थी ।
*संदिग्ध लुटेरो सहित 2 संदिग्ध व्यापारियों को उठाया*
विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार साइबर सेल की मदद और टॉवर लोकेशन के माध्यम से प्राप्त डाटा के आधार पर गठित टीम ने गुरुवार को आष्टा और मक्सी के व्यापारियों को उठाया ।
और हमारे सूत्रों से तो यह तक जानकारी प्राप्त हो रही है कि एक संदिग्ध व्यापारी से लूट का माल बरामद भी हो चुका है वही दूसरे संदिग्ध व्यापारी से लूट का माल बरामद करने के लिए टीम रवाना हो चुकी है ।
वही लूट को अंजाम देने वाले 4 संदिग्ध आरोपियों तक पुलिस आज देर रातपहुंच सकती है।
*ये था पूरा मामला*
गौरतलब है कि 18 जून को आष्टा निवासी सर्राफा व्यापारी सुनील सोनी ग्राम खेकाखेड़ी से व्यापार कर लौट रहे थे तभी ग्राम के जोड़ पर पहले से ही घात लगा कर बैठे अज्ञात बाइक सवार करीब 4 लुटेरों ने व्यापारी को पीछे से लठ्ठ मार कर घायल कर सोने चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट कर भाग गये।
*पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे सिद्धिगंज*
इस दौरान संदिग्ध आरोपियों से सिद्धिगंज थाना क्षेत्र में पूछताछ चल रही थी। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस समीर यादव सहित अनुविभागीय अधिकारी मोहन सारवान एवं आला अधिकारी सिद्दिकगंज पहुचे है। और पूरे मामले का पर्दाफाश करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए ।बताया जा रहा है की पूरे मामले का खुलासा पुलिस शुक्रवार तक कर सकती है ।
लिहाजा पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों से चर्चा की गई तो साफ साफ कुछ भी कहने से बचते रहे