*कॉम्बिग गश्त का आयोजन*
दिनांक 10 दिसंबर 2022 की रात्रि में पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया जा रहा है जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है ।
इस अवसर पर संपूर्ण जिले की पुलिस अपने अपने क्षेत्र में कॉम्बिग गस्त हो रही है
जिला सीहोर में पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एवं एसडीओपी, csp, dsp सहित 240 का बल पार्टियां बनाकर नाइट कमिंग गस्त की कार्यवाही कर रहा है समय 3:00 बजे तक
निम्नानुसार रही:-
* गिरफ्तारी वारंट -47
* स्थाई वारंट -71
* इनामी बदमाश-2
* फरार बदमाश-1
*,जिला बदर चेकिंग -2
*अन्य अपराधों में गिरफ्तार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया वही एक कट्टा सहित 4 कारतूस भी जप्त किए
कांबिंग गस्त के दौरान कार्रवाई जारी है! अपडेट देखे सिर्फ सीहोर न्यूज़ दर्पण पर