अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण
सीहोर। शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में सामाजिक कल्याण विभाग के तत्वाधान में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी यहां पर हितग्राहियों के द्वारा पौधारोपण के साथ स्वच्छ और वातावरण को ऊर्जावान बनाए रखने की सामूहिक शपथ ली और केन्द्र परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रवण कुमार पचौरी ने बताया कि जन-जन के सहयोग से प्रदेश में हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर योजना आरंभ की गई है। जिसमें वृक्षारोपण के लिए जन-सामान्य को प्रोत्साहित किया जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा गत एक मार्च से इस अभियान का सिलसिला जारी है।
Leave a Reply