प्रस्फुटन समिति एवं कोरोना वालंटियर्स द्वारा अंकुर योजना के अंतर्गत पौधारोपण किया
म.प्र. जन अभियान परिषद सीहोर द्वारा ग्राम टिटौरा में प्रस्फुटन समिति सदस्यों एवं कोरोना वालंटियर्स ने अंकुर योजना के अंतर्गत पौधारोपण किया।
ब्लाक समन्वयक प्रदीप सिंह सेंगर के मार्गदर्शन में शासन द्वारा हमारी धरती की हरियाली और सौंदर्य में वृद्धि के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता हेतु ‘अंकुर कार्यक्रम’ चलाया गया है, जिसमे अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाना है। ‘अंकुर कार्यक्रम’ के माध्यम से हम सब अपने प्रदेश की धरती को अधिक हरा-भरा और समृद्ध बना सकते हैं। आप सभी से आग्रह है कि प्रतिदिन न सही,लेकिन विशिष्ट अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाये और अपने आस-पास एवं पहचान के व्यक्तियों को पौधारोपण हेतु प्रेरित करें
इस अवसर पर टिटौरा में कोरोना वालंटियर्स एवं प्रस्फुटन समिति सदस्यों ने 21 पौधारोपण का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम में संजय त्यागी, कमलेश त्यागी, नीलेश त्यागी आदि उपस्थित रहे।