पुलिस विभाग में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण आज से
सीहोर,03 अप्रैल,2022
खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर हॉल ही में पुलिस विभाग में आरक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण दिया जाना है। अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिले के अनेक स्थानों पर प्रशिक्षकों द्वारा 4 अप्रैल से प्रातः 6.00 से 8.00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारियो को नियुक्त किया गया है।
चर्च ग्राउण्ड सीहोर में प्रशिक्षण के लिए श्री अताउल्ला खान व्यायाम शिक्षक आवासीय खेल कूद संस्था 9826742425, खेल परिसर नसरुल्लागंज में श्री नीलमणी सिंह सेंगर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नसरुल्लागंज 9425361327, खेल परिसर बुधनी में श्री गोपाल सिंह चौहान शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय बुधनी 9981487755, गंजीबढ़ खेल मैदान इछावर में श्री राजेश मालवीय शासकीय उत्कष्ट उमावि इछावर 9039034213, मुखर्जी ग्राउण्ड आष्टा में श्री विनोद यादव शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा 7415116650 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave a Reply