Take a fresh look at your lifestyle.

‘लोगों की अदालत, नेशनल लोक अदालत ’

20
Image

‘‘लोगों की अदालत, नेशनल लोक अदालत ’’

आष्टा:- न्यायालय परिसर, आष्टा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 13 मई 2023 को नेशनल लोक अदालत में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा के अध्यक्ष माननीय प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री सुरेश कुमार चौबे तथा द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री कंचन सक्सेना, न्यायाधीशगण श्रीमती वंदना त्रिपाठी, श्री एम.एन.एच. रजवी, श्रीमती ऋचा राजावत, सुश्री आयुषी गुप्ता, श्रीमती रिचा जैन, भारतीय स्टेट बैंक, आष्टा कन्नौद रोड, कन्नौद मिर्जी, कोठरी, जावर, के मुख्य शाखा प्रबंधक भगत सिंह , श्री अनिल सिंह, कैलाश पवार, म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के डीजीएम श्री अजय कुमार वाधवानी, मध्यप्रदेश लाॅ एंड पब्लिक वेलफेयर काउंसिल के जिला अध्यक्ष धीरज धारवां अधिवक्ता संघ अध्यक्ष तेज सिंह भाटी, सचिव भूपेश जामलिया, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ किया गया। एडवोकेट धीरज धारवां ने प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे द्वारा मिट्टी के सकोरे बटवाते हुए अपने नागरिक कर्तव्यों के प्रति लोगों को तथा पक्षकारों को उत्पे्ररित करते हुए कहा कि गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। लोक अदालत का चर्चित मामला यह रहा कि निवासी ग्राम टीटोरिया, आष्टा सीता उर्फ सुनिता अपने तीन बच्चों के साथ छः माह से घर पर पति संजय वर्मा से मनमुटाव के कारण घर बैठी थी उसे श्री सुरेश कुमार चौबे, प्रथम जिला न्यायाधीश, आष्टा तथा न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेेट प्रथम श्रेणी, आष्टा तथा भूपेश जामालिया अधिवक्ता की समझाईश से पति संजय वर्मा के साथ प्रकरण में समझाईश देकर राजीनामा करवाया गया एवं पुष्पगुच्छ देकर दोनों को हंसी-खुशी के साथ रहने हेतु ससुराल रवाना किया गया। लंबित प्रकरणों में प्रथम जिला न्यायाधीश श्री एस.के.चौबे के न्यायालय मे कुल 230 विद्युत प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से राजीनामा अनुसार कुल 104 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 1103536 रूपये राशि जमा करायी गयी, तथा अन्य लिटिगेशन प्रकरणों में जिसमे कुल 390 प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 42 प्रकरणों में 84 पक्षकारो को 6659041 समझौता राशि दिये जाने के आदेश न्यायालय द्वारा किये गये। द्वितीय जिला न्यायाधीश कंचन सक्सेना के न्यायालय मे कुल 37 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये थे जिसमें से 20 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 41 पक्षकारगण को 1735000 रूपये का लाभ हुआ। न्यायिक मजि. प्रथम श्रेणी श्रीमती वंदना त्रिपाठी के न्यायालय में प्रीलिटिगेशन के सम्पत्तिकर/जलकर के कुल 59 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 59 पक्षकारगण 1446802 रूपये जमा कराये गये तथा अन्य 55 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिनमें 25 प्रकरणों में आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण हुआ। तथा 67 पक्षकारों को 234992 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ, इसी प्रकार श्री एम.एन.एच. रजवी के न्यायालय में बैंक प्रीलिटिगेशन के कुल 300 प्रकरण जिसमें से 06 का निराकरण हुआ और 06 पक्षकारगण को 148500 रूपये राशि राजीनामा अनुसार जमा करायी गई कुल एवं अन्य 07 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें ने 07 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 18 पक्षकार 1093000 रूपये लाभान्वित हुए। श्रीमती ऋचा राजावत के न्यायालय में 714 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 22 प्रकरण निराकृत हुए तथा 46 पक्षकारगण को 5034448 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। सुश्री आयुषी गुप्ता के न्यायालय में 26 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 26 प्रकरण निराकृत हुए तथा 82 पक्षकारगण को 559000 रूपये का लाभ प्राप्त श्रीमती रिचा जैन के न्यायालय में 21 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 21 प्रकरण निराकृत हुए तथा 80 पक्षकारगण को 382359 रूपये का लाभ प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!