पट्टा मांगा तो पटवारी ने दी धमकी
महिला ने की कलेक्टर से शिकायत
सीहोर। सोहनखेड़ा के हल्का पटवारी से पट्टा मांगना गांव की वृद्ध महिला को भारी पड़ गया। इछावर तहसीलदार से शिकायत की तो बौखलाया पटवारी महिला के घर पहुंच गया। हल्का पटवारी ने शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले में पीडि़त महिला के द्वारा परिजनों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को पटवारी के द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की शिकायत की गई। नारी सम्मान को ठेस पहुंचने वाले पटवारी को बर्खास्त किए जाने की मांग पीडि़त महिला के द्वारा की गई।
जिले के इछावर तहसील अंतर्गत ग्राम सोहनखेड़ा निवासी पीडि़ता रुकमणीबाई पत्नि लीलाकिशन कोरकू ने बताया की विगत 22 वर्ष से निरंतर भृमि पर कृषि कार्यकर परिवार का पालन कर रहे है। मुख्यमंत्री की योजना के तहत भूमि का पट्टा उपलब्ध कराने को लेकर हल्का पटवारी श्यामबाबू मेवाड़ा से निवेदन किया गया था लेकिन वह आदिवासियों के हित में शुरू की गई वनभूमि पटटा वितरण की योजना का लाभ नहीं दे रहे थे जिस के बाद पटवारी की शिकायत करते हुए तहसीलदार से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए गुहार लगाई गई इस बात को लेकर 29 जून को श्यामबाबू मेवाड़ा ने घर पहुुंचकर गालियां दी और शिकायत वापस नही लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस की शिकायत बिलकिस गंज थाने में भी की गई।