थाना पार्वती पुलिस द्वारा अपहर्ता का पता लगाकर पीथमपुर से किया दस्तयाब, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल अपहर्ता का पता लगाने एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए ।
उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा अप क्र 256/23 धारा 363 भादवि में अपहर्ता का पता दस्तायबी व आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है ।
घटना क्रम – दिनाँक 29.06.23 को फरियादी निवासी गुराडिया सिराजुद्दीन ने रिपोर्ट किया थी उसकी नाबिलग बच्ची उम्र 17 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना पार्वती में अपराध क्र 256/23 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी व अपहर्ता की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये । तकनिकी अनुसंधान एवं मुखबीर की सूचना के आधार पर अपहर्ता व संदेही आरोपी का पता पीथमपुर में होने का पता चलने पर तत्काल टीम को पीथमपुर भेजी जाकर विश्वास नगर सेक्टर नं. 01 पीथमपुर से अपहर्ता को दस्तायब कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है । अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया है एवं आरोपी पर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।
नाम आरोपी – निलेश पिता परमानंद वर्मा जाति खाती उम्र 24 वर्ष निवासी भूपोड हाल गुराडिया सिराजुद्दीन थाना सिद्दकगंज जिला सीहोर
सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , प्रआर 732 दिनेश, प्रआर 50 जगदीश आर. 55 अनिल, आर. 773 गोविंद, मआर. 812 रितु , सै 142 मानसिंह एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।