हमारी नगरी आस्थावान नगरी है – विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा
अंबे मां के गरबे का हुआ समापन, निकला जुलूस
आष्टा। नौ दिन तक मां की भक्ति के पश्चात्् नगर में अंबे मां की ज्योत दशहरे के पश्चात्् से प्रारंभ होती है जो सप्ताह भर प्रज्जवलित होती है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा मां अंबे की भक्ति, तप आदि करते है, वहीं महिलाएं व युवतियां डांडिया नृत्य व गरबा आयोजित कर मातारानी की भक्ति में लीन नजर आती है। नगर में सुभाष चैक स्थित सोमवंशीय खत्री समाज के श्रीराधाकृष्ण मंदिर एवं अलीपुर स्थित मां अंबे के मंदिर में उक्त आयोजन होता है। मंगलवार को गरबे का समापन हुआ। मंदिर परिसर से जुलूस प्रारंभ हुआ जो गंज चैराहा पर पहुंचा, जहां विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा की उपस्थिति में जुलूस में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत सम्मान किया गया। इसके पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा माता रानी के दर्शन करने मंदिर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने मातारानी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, उमेश शर्मा, पार्षद रवि शर्मा, प्रकाश छाजेड़, नीलेश खंडेलवाल, पंकज राठी, राहुल धाड़ीवाल, सुमित मेहता, जितेन्द्र बुदासा, आनंद गोस्वामी, अवनीश पिपलोदिया, पवन सेन, राहुल डाबी आदि मौजूद थे।
अलीपुर में भी निकला जुलूस – वहीं अलीपुर स्थित दशहरा उत्सव समिति के नेतृत्व में अंबे मां के गरबे का आयोजन किया गया, जिसका भी जुलूस धूमधाम से निकाला गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों द्वारा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड 16 के पार्षद रवि शर्मा का अध्यक्ष दशहरा उत्सव समिति राहुल चित्तौड़ा, अध्यक्ष नव दुर्गा उत्सव समिति शैलेष शर्मा, आदित्य जोशी, मनोहरलाल पंड्या, सुनील, कृष्ण शास्त्री, प्रकाश जायसवाल, जुगल जायसवाल, दीपक परमार, अखिलेश पंड्या द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि हमारी आष्टा नगरी आस्थावान नगरी है, हमें धार्मिक आयोजन कर इस आस्था को और सुदृढ़ बनाना है। माता रानी से यही प्रार्थना है कि नगर सहित संपूर्ण देशवासियों को सुखी एवं समृद्ध बनाए तथा नगर विकास में हम अपना पूर्ण शतप्रतिशत दें ऐसी शक्ति प्रदान करें।
Post Views: 16