विधिक साक्षरता शिविर  का हुआ आयोजन

दिनांक 23.04.2022 को विधिक साक्षरता शिविर  का आयोजन
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के  मार्गदर्शन में  दिनांक 23 अप्रैल 2022 को श्री कंचन सक्सेना, द्वितीय जिला न्यायाधीश, आष्टा जिला सीहोर द्वारा जनपद पंचायत, आष्टा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें श्री सक्सेना द्वारा विधिक साक्षरता की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विधिक सहायता महिलाएं और बच्चे, अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य, औद्योगिक श्रमिक, बड़ी आपदाओं, विकलांग व्यक्ति, हिरासत में रखे लोग, उन व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है एवं 14 मई 2022 को होने वाली नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करते हुए कहा कि आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने लंबित/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करवाने की अपील की। साथ ही श्री सक्सेना द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 18 से 24 अप्रैल तक मनाये जा रहे नशा मुक्ति सप्ताह के अंतर्गत बताया गया कि नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवायें योजना, 2015 चलाई गई है। उक्त शिविर में सरपंच एवं सचिव में धीरज सिंह, तेज सिंह मेवाड़ा, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, कैलाश परमार, राजकुमार परमार, बाबुलाल बड़ोदिया, जीवन सिंह नागर, बाबू सिंह, शंकरलाल, मनोज जोथी, धरमसिंह वर्मा, बाबुलाल सिलोनिया, जीवन सिंह ठाकुर, उमेश सोलंकी, लखनसिंह, इन्दर सिंह, विक्रम सिंह, गुप्तालाल, जितेन्द्र पाटीदार, हेमराज सिंह, प्रिया एदलाबादकर, मनोहर सिंह राठौर, उपस्थित रहे।

अंत में आभार जनपद पंचायत बीपीओ श्री अशोक मंगरोदिया ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!