कोरोना काल के बाद पहली बार हुवा नेत्र शिविर काआयोजन
आष्टा प्रदेश टाइम्स कोरोना महामारी के बाद सिविल अस्पताल में पहला नेत्र शिविर आयोजित किया गया जिसमें पूर्व से चिन्हित 75 मरीजों को सदगुरू सेवा समिति आनंदपुर भेजा गया अगला आगामी नेत्र शिविर 12 फरवरी को पुनः आज का सिविल अस्पताल में आयोजित किया जाएगा जिसके रजिस्ट्रेशन मरीजों के लिए सोमवार से सिविल अस्पताल आष्टा सिद्धि गंज एवं जावर में प्रारंभ हो जाएंगे 12 फरवरी को पूर्व से चिन्हित मरीजों को ही भेजा जाएगा पूर इसी तरीके की व्यवस्था रहेगी।
Post Views: 17