माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीहोर के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में श्रीमती वंदना त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शा.कन्या उ.मा. शाला, आष्टा में किया गया। जिसमें श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि कई बार शिक्षा के अभाव के कारण माता-पिता बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक नहीं हो पाते हैं और अपने बच्चों का विवाह कम उम्र में ही कर देते हैं। छोटी उम्र और शिक्षा के अभाव के कारण ही बाल विवाह के शिकार बच्चे भी इसका विरोध करने की स्थिति में नहीं रहते। साथ ही इन्हें बाल विवाह के निरोध के लिए मौजूद नियमों के बारे में जानकारी नहीं रहती। उक्त शिविर में शिक्षकगण में मो. हबीब खान, मनोज कुमार बाकड़े, देवी सिंह मालवीय, प्रीति माथुर एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
