December 2, 2023 5:38 am

लाड़ली बहनाओं को 450रू में गैंस रिफिल के लिए ग्राम पंचायत में कैंप,कार्यो की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आदेश जारी

लाड़ली बहनाओं को 450रू में गैंस रिफिल के लिए ग्राम पंचायत में कैंप

पंजीकृत बहनों की सुविधा के लिए पंचायत सचिव,रोजगार सहायक ईकेवायसी करायेगें

कार्यो की सुविधा के लिए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आदेश जारी

सीहोर, 20 सितम्बर 2023

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ता एवं गैर PMUY श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (MMLBY) के अंतर्गत ऐसी पंजीकृत लाडली बहनें, जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है, को रूपये 450 रू में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किये जाने के लिए आवेदन फार्म भरे जा रहे है।लाड़ली बहनों एवं अन्य गैस कनेक्शन धारी महिलाओं को किसी प्रकार की कठनाई या समस्याओं के निराकरण एवं कार्य को सुविधाजन किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आदेश जारी कर ग्राम पंचायत में कैंप के आयोजन करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को जुमेदारी दी गई हे।तथा इसके लिए कर्मचारियों की डृयूटी लगाई गई हे।

            कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार पंचायत सचिव अपने ग्राम पंचायत में कैंप आयोजन कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सम्पादित करेंगें और ग्राम रोजगार सहायक एवं राशन दुकानदार द्वारा ग्राम पंचायत में उपस्थित रहेकर महिलाओं के आवेदन भरवाने एवं ईकेवायसी कराकर नाम मिस्मेच ठीक कराकर आवेदन ऑनलाईन कराएगें, इसीके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों को कैंप तक लाना एवं ऑनलाईन कार्य करने जैसे ओटीपी आदि बताने में सहयोग करेगें।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!