आष्टा में उचित मूल्य दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक
सीहोर 02 फरवरी 2021
मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 के अंतर्गत आष्टा अनुभाग में वर्तमान 50 पंचायते ऐसी है जहाँ उचित मूल्य दुकान खोली जाना है,कुल संख्या की यथासंभव एक तिहाई दुकानें महिला संस्थाओ को आवंटित की जावेगी, ऐसी उचित मूल्य दुकान की विक्रेता भी महिला ही होगी। जिस हेतु उपभोक्ता सोसाइटी, उत्पादक सोसाइटी, महिला स्व सहायता समूह, संयुक्त वन प्रबंधक समिति, बहुप्रयोजन सोसाइटी https://rationmitra.nic.in पर दिनांक 05 फरवरी से 20 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Leave a Reply