सीहोर जिले के आष्टा में धूमधाम से मनाया गया बीजेपी नेता पूर्व मण्डी डॉयरेक्टर रायसिंह मेवाड़ा का जन्मदिन। सैकड़ो की सँख्या में बधाई देने पहुँचे लोग सुबह से दोपहर तक बधाई शुभकामनो का दौर रहा जारी
राय सिह मेवाड़ा एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी समाजसेवी ,एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने के साथ साथ खिलाड़ीयो की सदैव मदद करने वाले खेलो को प्रोत्साहन देने वाले राजनीति में भी अपनी सौम्य व हसमुख मिलनसार छवि के कारण सभी के लोकप्रिय नेता भी है उनके जन्मदिन पर नगर के सभी समाज के लोगो महाराणा प्रतापयुवा संगठन, बेटी बचाओ समिति के
सदस्य,के साथ साथ स्थानीय विधायक, रघुनाथसिंह मालवीय, जनपद प्रधान धारासिंह पटेल, बीजेपी नेता देवीसिंह परमार अनोखीलाल खण्डेलवाल, ललती नागोरी,कृपाल सिंह पटाडा,मानसिंह ईलाही, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष ख़ालिद पठान,समाजसेवी प्रेमराय मामा, संतोष झवर, नगरपरिषद कोठरी के पूर्व अध्यक्ष रूपेश पटेल, रूपेश राठौर हिंदुउत्सव समिति अध्यक्ष,पूर्व पार्षद कालू भट्ट ,पंकज यादव,रवि शर्मा,नगिनचन्द जैन,चँदा जैन,गोपालदास राठी राकेश सुराणा प्रेमनारायण
शर्मा,सुरेश सुराणा,भरतीय जनतापार्टी महिलासँगठन श्रीमती नवदीपकोर,पूर्व नपा अध्यक्ष मीना सिंगी सहित पत्रकारों ने भी दी शुभकामनाये। उक्त कार्यक्रम वक सफल संचालन कुशलपाल लाला ने किया साथ ही आयोजन कर्ता रहे रायसिंह मेवाड़ा मित्रमण्ड आष्टा ।
Leave a Reply