आचार्य विद्यासागर गौ संवधर्न केन्द्र हकीमाबाद आष्टा पर कुंडलपुर पंचकल्याणक महामहोत्सव के उपलक्ष्य में गौधन को गुड़ तिल के लड्डू खिलाए गए।
आष्टा। “कुंडलपुर“ पंचकल्याणक महामहोत्सव में ज्ञान कल्याणक (उत्तररूप) के पावन अवसर पर आचायर् विद्यासागर गौ संवधर्न केन्द्र हकीमाबाद-आष्टा में गौधन को प्रभावना स्वरूप गुड़ तिल के लड्डू खिलाए गए। “ओम अरहम जीवदया भारत समूह“ के सौजन्य से लड्डू वितरण का कायर् पूणर् किया गया। इस समूह के माध्यम से देशभर की चयनीत 24 गौशालाओ में यह कायर् किया जा रहा है एवं इस समूह के माध्यम से सहस्त्र गौशालाओ में गौरक्षा का कायर् निरंतर किया जा रहा हैं। इसी श्रंखला में स्थानीय गौशाला में लड्डू खिला कर गौंवश के बीच पंचकल्याणक महामहोत्सव की खुशी मनाई गई। इस अवसर पर गौशाला में वरिष्ठ गौसेवक महेन्द्र जैन जादूगर, गौशाला अध्यक्ष धीरज जैन लड्डू, गौशाला महामंत्री इंजि. प्रशाल जैन प्रगति, उपाध्यक्ष विकास जैन चिक्कू-धमेर्न्द्र जैन श्रीमोड़, सचिव अक्षय जैन आदिनाथ, वरिष्ठ सलाहकार अवी जैन-विकास जैन सात्विक, मंत्री राहुल जैन, सौरभ जैन-श्रीमती प्रियंका जैन, राहुल जैन-श्रीमती सोनाली जैन आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply