आष्टा : स्वरोजगार दिवस के अवसर पर 7 लाख 60 हजार रूपये की राशि से लाभान्वित हुए हितग्राहीगण

स्वरोजगार दिवस के अवसर पर 7 लाख 60 हजार रूपये की राशि से लाभान्वित हुए हितग्राहीगण

 

आष्टा। प्रदेश व्यापी स्वरोजगार/रोजगार दिवस के आयोजन के अवसर पर आज नगरपालिका सभाकक्ष में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, नोडल अधिकारी आयूषी भावसार, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा द्वारा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वरोजगार दिवस के अवसर पर 7 हितग्राहियों को पृथक-पृथक रूप से लाभान्वित किया गया है। स्वरोजगार योजना के तहत 6 हितग्राही धर्मेन्द्र सेन राशि 2 लाख केनरा बैंक, श्रीमती सरिता राशि 1 लाख केनरा बैंक, उस्मान राशि 60 हजार यूको बैंक, विक्रम राशि 1 लाख यूको बैंक, रमेश राशि 60 हजार रूपये बैंक आॅफ बड़ौदा, अजमल राशि 50 हजार रूपये आईडीबीआई बैंक द्वारा 5 लाख 70 हजार रूपये की राशि के चेक सौंपकर लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार दीनदयाल अंत्योदय योजना ‘‘राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’’ के तहत गठित राधिका स्व.सहायता समूह की महिला सदस्यों को एचडीएफसी बैंक का 1 लाख 90 हजार रूपये की राशि का चेक सौंपकर लाभान्वित किया गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया ने कहा कि युवक-युवतियों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है क्योंकि मध्य प्रदेश रोजगार मेले का आयोजन होने से मध्य प्रदेश सहित नगर के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार स्व.सहायता समूहों से जुड़कर मातृशक्तियां भी अपने आपको सुदृढ़ बनाकर आर्थिक कमजोरी को दूर कर सकती है। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया, नोडल अधिकारी आयूषी भावसार, सामुदायिक संगठक पार्वती शर्मा, आशीष बैरागी, रोहित कालेलकर सहित लाभान्वित हितग्राहीगण मौजूद थे। 

error: Content is protected !!