कलेक्टर के निर्देश पर सीवन नदी के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ

कलेक्टर के निर्देश पर सीवन नदी के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ
सीहोर, 18 मई 2022
शहर की जीवन दायनी सीवन नदी के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सीवन नदी के गहरीकरण के लिए कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नगरपालिका सीएमओ तथा खनिज अधिकारी को गत दिवस ही निर्देश दिए थे। कलेक्टर श्री ठाकुर के निर्देश पर खनिज अधिकारी द्वारा गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा सीवन नदी के गहरीकरण के साथ ही नदी से जलकुम्भी एवं अन्य गंदगी को साफ किया जा रहा है। सीवन नदी के साफ होने से नदी में बारिश का पानी इकट्ठा होने के साथ ही लम्बे समय तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। नदी में पानी रहने से नगर के हैण्डपंप, कुएं एवं बोर में पानी की कमी नही आएगी। सीवन नदी का गहरीकरण कार्य पूर्ण हो जाने पर नदी की जलग्रहण क्षमता काफी बढ़ जाएगी। इसके साथ ही नदी में पानी जमा रहेगा तो नगरीय क्षेत्र में भूजल स्तर बना रहेगा।