आष्टा : देव बड़ला मैं मोनी अमावस्या के शुभ अवसर पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

 

मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बीलपान में मोनी अमस्या के पावन पर्व पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रांगण में बने हुए कुंड के पवित्र जल से स्नान

कर बिल्केश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति के लिए प्रार्थना की एवं राजस्थान के मिस्त्री लाल पत्थर द्वारा खेड़ापति सरकार का मंदिर बना रहे हैं मंदिर में बनी कलाकृति को देखकर श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की एवं कई दानदाताओं ने सहयोग राशि प्रदान कर रसीद प्राप्त की मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व कुँ. विजेंद्र सिंह भाटी बताते हैं

विकास कार्य को देखते हुए श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है यहां मंदिर क्षेत्र की सबसे बड़ी धरोहर हैं प्राचीन शिव मंदिर जल कुंड ऊंची पहाड़ियां घना जंगल श्रद्धालुओं को लुभाता है पुरातत्व विभाग द्वारा बनाए गए अति सुंदर काले पत्थरों के मंदिर ने यहां की शोभा बढ़ा दी है इतना सब कुछ होने के बावजूद भी 24 घंटे वाली बिजली, सड़क एवं सुलभ कांप्लेक्स जैसी मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं ये धरोहर


इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी, जनपद सदस्य भीष्मसिंह ठाकुर पप्पू डॉक्टर,कुँ.विजेंद्रसिंह भाटी,फतेह सिंह जी चौबारा, शंकर सिंह ठाकुर, पं.गजानंद आचार्य,संतोष गिरी, ओमप्रकाश तिवारी, मिस्त्री भूरा जाट, घनश्याम जी,जुगल मेवाड़ा आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!