December 3, 2023 6:38 pm

#सीहोर – राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज होगी सिंधी धर्मशाला में कार्यशाला परिषद के द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर दिलाई शपथ

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आज होगी सिंधी धर्मशाला में कार्यशाला
परिषद के द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर दिलाई शपथ

 

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तत्वाधान में शहर के चाणक्यपुरी स्थित कालेज में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर यहां पर मौजूद विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष विष्णु सम्राट प्रजापति, समाजसेवी गगन खत्री, शहराध्यक्ष हीरु बेलानी, मनोज दीक्षित मामा, कालेज के संचालक हिमांशु निगम,  और हरिओम दाऊ आदि शामिल थे। शनिवार को दोपहर बारह बजे शहर के बस स्टैंड सिंधी धर्मशाला में परिषद की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को शहर के चाणक्यपुरी स्थित एसजीएम इंस्टीट्यूट में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। साल 1986 में इस दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम को पारित किया गया था। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का उद्देश्य, देश के सभी उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना और उन्हें अलग-अलग तरह के शोषण से बचाना है। अपने उपयोग के लिए कोई भी वस्तु या सेवाएं खरीदने वाला व्यक्ति उपभोक्ता (ग्राहक) कहलाता है। आज हम यहां आपको भारत में उपभोक्ताओं को दिए गए उन अधिकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानना हम सभी के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि हम सभी किसी न किसी रूप में एक उपभोक्ता ही हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए शहराध्यक्ष श्री बेलानी ने कहा कि परिषद का कार्य आम उपभोक्ताओं को जागरूक करना है। इसके लिए जिले भर में पदाधिकारियों के द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। शनिवार को शहर के सिंधी धर्मशाला में दोपहर बारह बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।  

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!