सीहोर जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त
सीहोर,30 अक्टूबर,2023
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के सीहोर जिले की चारो विधानसभाओं के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। सामान्य प्रेक्षक श्री सुरेश चौधरी (आईएएस 2008 बैच) मो. 9691394245, श्री के देवगांवकर (आईएएस 2013 बैच) मो. 6260462642, व्यय लेखा प्रेक्षक श्रीमती वी. कोटेश्वरम्मा (आईआरएस 2011 बैच) मो. 6260093909 तथा पुलिस प्रेक्षक श्री एन. शशि कुमार (आईपीएस 2007 बैच) मो. 9108720379 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर श्री अर्पित गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री वृन्दावन सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर श्री तन्मय वर्मा ने प्रेक्षकों से भेंट कर जिले में चल रही निर्वाचन संबंधी तैयारियों की जानकारी दी।