December 10, 2023 2:51 am

सीहोर : 13 साल के आरव भोपाल संभाग की अंडर-13 में विकेट कीपर

13 साल के आरव भोपाल संभाग की अंडर-13 में विकेट कीपर

 

सीहोर। शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, मात्र आठ साल की आयु में क्रिकेट खेलने वाले 13 वर्षीय आरव मसीह ने भोपाल संभाग की अंडर-13 टीम में विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में चुने गए है और आगामी दिनों में इंदौर में होने वाली कनमड़ीकर ट्राफी में बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आऐंगे। टीम इंदौर के लिए रवाना हो गई है।
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई पर पीपीसीए अकादमी में प्रशिक्षण लेने वाले आरव मसीह मात्र 13 साल के है और बहुत ही कम आयु में उन्होंने भोपाल संभाग की अंडर-13 टीम में बतौर विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई है, गत दिनों शिविर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी आदि के विशेष प्रयास से पीपीसीए अकादमी के दो खिलाड़ी अराव और आल राउंडर फरहान खान का 50 सदस्यीय कैंप में चयन हुआ था। शहर के प्रतिभाशाली अराव कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी और आदर्श राय आदि सीनियर खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन में खेल रहे है। अराव का अंडर-13 टीम में शामिल होने पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के वीरु वर्मा, इरफान हुसैन, सुरेन्द्र रल्हन, नवनीत तोमर, मोहनिश त्रिवेदी, आशीष शर्मा, संजय पटेल, बंटी विलय, अक्षय दुबाने, मदन कुशवाहा, अजय मालवीय, महेन्द्र शर्मा, आशीष परसाई, संतोष पांडे, गौरव खरे, सचिन कीर, रुपेश पारोचे, कमलेश पारोच आदि ने बधाई दी है। 

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!