त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अभ्यर्थियों को नामांकन सम्बन्धी दिशा-निर्देश जारी
सीहोर,14 दिसम्बर, 2021
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय जानकारी सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किए है। अभ्यर्थियों को निक्षेप राशि जमा कराने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निक्षेप राशि जमा करनी होगी। तदानुसार जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को आठ हजार रूपए, जनपद सदस्य हेतु चार हजार, सरपंच के लिए दो हजार तथा पंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी को चार सौ रूपए निक्षेप राशि जमा करनी होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार जिन वर्गो के अभ्यर्थियों को पूर्व उल्लेखित हेतु नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते समय निक्षेप आधी राशि जमा करनी होगी तदानुसार अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग तथा महिला अभ्यर्थी शामिल है अर्थात इन वर्गो के अभ्यर्थियों को जिला पंचायत सदस्य हेतु चार हजार रूपए, जनपद सदस्य हेतु दो हजार रूपए, सरपंच के लिए एक हजार तथा पंच पद हेतु नाम निर्देशन दाखिल करते समय दो सौ रूपए निक्षेप राशि जमा करनी होगी।