अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले में होंगे अनेक कार्यक्रमविभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया जायेगा सम्मान,सभी विकास खण्डों में लगेंगे आत्मरक्षा शिविर
सीहोर 06 मार्च 2021
वर्ष 2021 को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “कोविड-19 के विश्व में महिला नेतृत्व के समान उन्नति” विषय अन्तराष्ट्रीय स्तर पर घोषित किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर प्रदेश बनाया जायेगा । इसके लिए महिला उद्यमिता विकास के कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किये जा रहे हैं । इसी श्रृंखला में 8 मार्च को संपूर्ण जिले में ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का अयोजन किया जा रहा है।
कल 08 मार्च को हुनर हाट एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का अयोजन किया जा रहा है जिसमें शासकीय, मानसेवी, अशासकीय क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जायेगा तथा इन महिलाओं द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो से लोगों को अवगत कराया जायेगा। कार्यक्रम में आर्थिक स्वावलंबन, कला, नृत्य, गायन तथा आत्मरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में दक्षता प्राप्त महिलाओं का सम्मान किया जायेगा। हुनर हाट में महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी सह विक्रय स्टाल लगाये जायेंगे। इसमें मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चाइल्ड लाईन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल शामिल हैं ।
08 से 22 मार्च तक आत्मरक्षा शिविर का आयेजन .
महिला बाल विकास एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अपराजिता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा । इस कार्यक्रम में जिले के समस्त विकास खण्डों पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 08 से 22 मार्च तक किया जायेगा। इस आत्मरक्षा शिविर में लगभग 300 बालिकाऐं शामिल होंगी । इस शिविर के समापन अवसर पर प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इसी प्रकार 09 मार्च को साड़े 9 बजे स्थानीय आवासीय खेलकूद संस्थान भोपाल नाका से सेफ्टी वॉक का प्रारंभ होगा। यह सेफ्टी वॉक कोतवाली परिसर में समाप्त होगी । सेफ्टी वॉक में एनसीसी, एनएसएस, किशोरी बालिकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की महिलाएं शामिल होंगी।
10 मार्च को होगा सेफ्टी वॉक
इसी तरह 10 मार्च को सेफ्टी ऑडिट का आयोजन किया जायेगा इसमें महिला एवं बाल विकास, पुलिस विभाग, चाइल्ड लाईन, वन स्टॉप सेंटर, यातायात विभाग, परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बस स्टेंण्ड सहित अन्य स्थानों पर यात्री वाहनों में महिला सुरक्षा संबंधी विषयों पर सेफ्टी ऑडिट किया जायेगा।