आष्टा। मध्यप्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं पूर्व मंत्री पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा के निर्देषानुसार नगरपालिका परिषद आष्टा के प्रभारी केदारसिंह मेवाडा एवं सहप्रभारी नुरी खान जी, सह प्रभारी सुनील नाहर जी स्थानीय रेस्टहाउस पर कांग्रेस टीकट पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों से मुलाकात की। उम्मीदवार जिन लोगो ने बायोडाटा दिए थे वह लोग स्थानीय रेस्टहाउस पर परिवेक्षको से मुलाकात करने पहुचंे एवं अपनी अपनी बाते अध्यक्ष के उम्मीदवारो ने रखी एवं वरिष्ठ कांगेस नेताओं से भी मुलाकात की। अध्यक्ष पद के लिए जिन लोगो ने आवेदन किए थे उन्होंने अपने अपने समर्थको के साथ मुलाकात की वही नुरी खान ने एवं केदारसिंह जी मेवाडा ने संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी टिकिट दे उसका आपको ईमानदारी से काम करना है ओर कांग्रेस पार्टी को हमेषा की तहर जिताने के जतबाबदारी आप सभी कार्यकर्ताओ की है।
अपने अपने मदभेदो को एक तरफ रखकर कांग्रेस उम्मीदवार को जिताए यह अपील प्रभारियो द्वारा की गई। सहप्रभारी सुनील नाहर ने भी इन्ही बातो को दोहारते हुए अपनी बात रखी।
इस अवसर पर अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए राखी सुरेन्द्र परमार, नीलम राधेष्याम सोनी, रानु मनीष खत्री, परवीन इदरीस मंसुरी द्वारा अपने आवेदनो पर विचार करने का निवेदन किया।
सभी अध्यक्ष उम्मीदवार अपने अपने समर्थको को लेकर परिवेक्षक से मुलाकात करने पहुंचे थे वही पार्षद के उम्म्ीदवारो ने भी जिन लोगोे ने बायोडाटा नही दिया था उन्होंने पुनः अपने अपने बायोडाटा दिए ओर प्रभारियो से अपने अपने समर्थको के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर ब्लाक कां्रगस अध्यक्ष सोभालसिंह भाटी ने सभी अतिथियो का पुष्पमाला से स्वागत किया। पूर्व जनपद अध्यक्ष बलबहादुरसिंह भगतजी, एआईसी सदस्य हरपाल ठाकुर एवं जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुडडु, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिर्जा बष्ीर बैस, पूर्व पार्षद भैया मियां, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनित सिंगी, पूर्व जनपद अध्यक्ष बापूलाल मालवीय, जिला पंचायत सदस्य गोपालसिंह इंजिनियर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीष चैहान, एचआर परमाल, जितेन्द्रसिंहं शोभाखेडी, महेन्द्र टिपाखेडी, इदरिस मंसुरी, सन्नवर भाई, रषीद भाई कोलवा, रसीद नेताजी, सुनील कटारा, जनपद उपाध्यक्ष सोभालसिंह मुगली,
मंडलम अध्यक्ष सोभालसिंह बागेर, सुरेन्द्र परमार, प्रदीप प्रगति, शैलेष राठौर, शैलेन्द्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष, जितेन्द्र फुडरा, राधेष्याम सोनी, सुभाष सांवरिया, गोविन्द सोनी, नबाव बैरी, दिलिप शर्मा, शंकर सक्सेना, राहुल जाट, प्रेम पटाडिया, प्रभात धाडीवाल, अजिज अंसारी, नोषे भाई, आमिर कुरैषी, अनिज भाई, कैलाषनारायण अजनोदिया, अजिज जैन, पूर्व नपा
उपाध्यक्ष खालिद पठान, शैख रईष, सईद टेलर, अनिल धनगर, एयाज पठान, राजेन्द्रसिंह दरबार, राजा पठान, यासीन भाई फुड, नासीर भाई फुड, आषिक मंसुरी, राजा परमार आदि लोगो ने प्रभारीजनों से मुलाकात की।
Leave a Reply