थाना आष्टा पुलिस द्वारा विदिशा के गुम बालक को उसके परिजनों से मिलाया
उपरोक्त घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 01.11.22 को थाना आष्टा के पुराना बस स्टेण्ड पर एक बालक उम्र करीब 17 साल का घूमता हुआ पाया गया । जिसे यातायात पुलिस आष्टा के द्वारा पूछताछ उपरांत थाना प्रभारी आष्टा को सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी आष्टा के द्वारा उक्त बालक को थाना आष्टा पर छोडने बाबत समझ दी गई। बाद उक्त बालक के थाना आष्टा आने पर उससे विस्तृत पूछताछ की जाकर उसके परिजनों को सूचित किया गया जो विदिशा के नटेरन थाना क्षेत्र से आष्टा थाना पर उपस्थित आए जिनके सुपुर्द उनके बालक को किया गया ।
Post Views: 12