दूध डेरी एसोसिएशन की बेठक संपन्न, नितिन महाकाल बने अध्यक्ष
आष्टा। आष्टा शहर की समस्त दूध डेरी एसोसिएशन की आवश्यक बेठक आयोजित की गई।
जिसमे सर्वसम्मति से नितिन सोनी महाकाल को दूध डेरी एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। जानकारी अनुसार स्थानीय साहू मैरिज गार्डन में दुध डेयरी दुकानदारों की बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमे दूध डेरी एसोसिएशन का गठन किया गया।
उपस्थित सभी दूध डेरी दुकानदारों की सहमति से युवा व्यापारी नितिन सोनी महाकाल को अध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान नव नयुक्त डेयरी एसोसिएशन अध्यक्ष नितिन महाकाल ने कहा कि आप व्यापारियों ने जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा और ईमानदारी से संगठन के हितों के लिए एवं सबको साथ लेकर कार्य करूंगा।
इस मौके पर व्यापारी महासंघ अध्यक्ष रुपेश राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल शर्मा,मनीष धांरवा, आदेश शर्मा, विशाल चौरासिया व दुग्ध संघ के सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर नवनियुक्त अध्यक्ष नितिन सोनी का स्वागत किया। बेठक में एसोसिएशन के संरक्षक अरुण जैन कृष्णा डेयरी, श्याम गौत्तम प्रभात दूध डेरी, जितेन्द्र मुगली, उदय सिंह ठाकुर, रविन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, गजराज सिंह, अरशद अली, सोहाग मल, धर्मेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र सिंह ठाकुर, राकेश मेवाड़ा, किशनलाल मेवाड़ा, देवेंद्र ठाकुर, अरविंद ठाकुर, लोकेन्द्र ठाकुर, विजय मिणा, ज्ञान गिर गोस्वामी, राकेश मेवाड़ा, हरिशंकर डाबरी, राजकुमार मुकाती, महेश मेवाड़ा, सुरेश मेवाड़ा, सुमित ठाकुर, लखन ठाकुर, सुनील मेवाड़ा, सुरज सिंह मेवाड़ा, अर्जुन सिंह सेंधव, भुरू मेवाड़ा, राहुल परमार, जयपाल सिंह राजपूत, संजय सेन, प्रितम सिंह ठाकुर, जितेंद्र राजपूत, राहुल ठाकुर,आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply