शासकीय महाविद्यालय बुधनी में राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
सीहोर, 20 अगस्त 2023
स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बुधनी के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा “योग और फिटनेस के नए तरीकों से समाज में बदलाव” विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में पूरे देश से शोध कर्ताओं ने अपने शोध पत्र का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम संयोजक श्री तरुण रावत ने बताया कि कुल 22 शोध पत्र प्रतिभागियों से देश भर से प्राप्त हुए। शोध पत्र महाविद्यालय द्वारा शासन के आदेशानुसार शोध पत्रिका में प्रकाशित किए जायेंगे। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित हुआ, जिसमे प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ विनायक दुबे ने योग को भारत एवं विश्व के परिदृश्य से शोध की सीमाओं, वेब साइंस डाटा के अनुसार सभी जानकारियां दी। दूसरे सत्र में एल एन आई पी ई के सहायक प्राध्यापक डॉ सुजय बिष्ट ने वर्कआउट के दौरान मानव शरीर क्रिया विज्ञान को विस्तार से समझाया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों एवं मुख्य वक्ताओ का स्वागत किया।
Leave a Reply