भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आज मानस भवन में राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे संबोधित सभी अतिथि अलीपुर चौराहे से रोड शो के माध्यम से पहुचेंगे मानस भवन




आष्टा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय आष्टा नपा चुनाव को लेकर एक दिवसीय दौरे पर आज 7 जुलाई गुरुवार को दोपहर 1 बजे आष्टा आएंगे। केंद्रीय चुनाव कार्यालय अनुसार श्री कैलाश विजयवर्गीय अलीपुर चौराहे से रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से जन संपर्क करते हुए पुराना बस स्टैंड, अस्पताल रोड, बुधवारा,गल चौराहा होते हुए मानस भवन पहुचेंगे जहां वे एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, पूर्वनिगम अध्यक्ष श्री तपन भौमिक, आष्टा विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय, भारतीय जनता पार्टी सीहोर जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,वरिष्ठ समाज सेवी श्री नरेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
Post Views: 6